A series of 3 one-day matches is to be played between Pakistan and Afghanistan. This series is to be played from September 3 to September 9. But now this series has run into trouble. The real Sri Lanka is creating hiccups in the middle of this series. This is because this series between both Pakistan and Afghanistan is to be played in Sri Lanka, but now a 10-day nationwide lockdown has been implemented. Now in such a situation, the clouds of crisis are hovering over the series. However, a decision is yet to be taken on this.
पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच 3 एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला खेली जानी है। ये श्रृंखला 3 सितम्बर से ले कर 9 सितम्बर तक खेली जानी है। मगर अब ये सीरीज़ मुश्किलों में खड़ी हो गई है। असल श्री लंका इस श्रृंखला के बीच में अड़चने पैदा कर रहा है। ऐसा इसलिए क्युकी पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान दोनों के बीच ये श्रृंखला श्री लंका में खेली जानी है मगर अब में 10 दिन का राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू हो गया है। अब ऐसे में सीरीज़ के होने पर संकट के बादल मंडरा रहे है। हालंकि अभी इस पर फैसला लेना बाकी है।
#PakvsAfg #PakistanCricketBoard #Afghanistan